जामताड़ा, मई 22 -- पौधरोपण के लिए गड्ढा खुदाई का कार्य अविलंब पूर्ण करने का निर्देश करमाटांड़, प्रतिनिधि। मनरेगा योजना की समीक्षा को लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ नूपुर कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। मौके पर बीडीओ ने लंबित प्रधानमंत्री एवं अबुआ आवास अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावे आवास योजना के तहत जिन लाभुकों को पहला एवं दूसरा किश्त का भुगतान हो गया और वह आवास निर्माण आरंभ नहीं कर सके है। वैसे लाभुकों को चिन्हित कर आवास का निर्माण आरंभ कराना है। वहीं अबुआ आवास में ज्यादा से ज्यादा मजदूर का डिमांड भेजना है। साथ ही महिला मजदूरों की भागिदारी बढ़ानी है। इसके अलावा रिजेक्ट ट्रांजैक्शन को री-जेनरेट करना है। कहा कि मॉनसून के दस्तक से पूर्व ही बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत लक्ष्य के अनुरूप पौधरोपण के लिए गड्ढा खु...