लखीमपुरखीरी, जुलाई 11 -- 39 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी मिर्चिया द्वारा रानीनगर के राजकीय बालिका विद्यालय में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर छात्राओं को देश की सीमाओं की सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, देशभक्ति की भावना और फोर्स में भर्ती होने के विषय में भी प्रेरित किया गया। वहीं सीमा चौकी गौरीफंटा द्वारा भी पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जवानों व स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना एवं हरियाली को प्रोत्साहित करना था। गुलरिया चीनी मिल के यूनिट हेड योगेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पर्यावरण के प्रति अपना दायित्व का निर्वहन करते हुए मिल परिसर में पौधा लगाकर इस अभियान की शुरुआत की थी। यूनिट हेड ने कहा पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए यह अभियान देश के सतत विकास की दिशा...