हाथरस, मई 30 -- फोटो 49 वन विभाग की नर्सरी में तैयार किए पौधे। पौधरोपण के दौरान बीस प्रतिशत फलदार पौधों का होगा रोपण वेटलैँड संरक्षण के लिए नदियों के किनारे रोपे जाएंगे पौधे जल्दी बारिश को देखते हुए सभी विभागों से समन्वय कर पौधरोपण की कार्य योजना तैयार के दिए निर्देश हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। जिले में इस साल लगने वाले पौधों में बीस प्रतिशत फलदार पौधे रोपे जाएंगे। इसके अलावा छीतेपुर वेटलैंड सहित अन्य नदियों के किनारे संरक्षण के लिए पौधे रोपे जाएंगे। साथ ही इस बार जल्दी बारिश आने की उम्मीद है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों ने समन्वय कर पौधरोपण की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश शासन स्तर से दिए गए हैं। पौधरोपण को लेकर शासन स्तर साल दर साल खासा ध्यान दिया जा रहा है। बीते साल जिले में 23 विभागों की मदद से 22 लाख पौधों का रोपण किया...