मऊ, अगस्त 12 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति और जिला गंगा समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने पौधारोपण उपरांत शत-प्रतिशत जियो टैगिंग 15 अगस्त से पूर्व सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभागों के लिए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पौधा रोपण की जानकारी लेते हुए शत-प्रतिशत जियो टैगिंग करने का निर्देश जारी किया। जियो टैगिंग कार्य की समीक्षा के दौरान जनपद में कुल औसतन 95.93 प्रतिशत पौधों का जियो टैगिंग कार्य पूर्ण किया जाना पाया। लेकिन कुछ विभागों की जियो टैगिंग की प्रगति बहुत ही खराब रहा। इसमें रेलवे विभाग 13.33 प्रतिशत, माध्यमिक शिक्षा विभाग की जियो टैगिंग 32.56 प्रतिशत पाया। इसके अलावा गृह विभाग में 70.5 प्रतिशत, कृषि...