प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 17 -- भारतीय स्टेट बैंक आलापुर की शाखा की ओर से गुरुवार को राजा दिनेश सिंह कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में पौधरोपण किया गया। बैंक के रीजनल मैनेजर राकेश पाण्डेय के साथ सभी बैंककर्मियों ने परिसर में पौधे रोपे। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एके श्रीवास्तव ने कहा पौधरोपण कृषि के लिए महत्वपूर्ण निवेश है। यह न केवल पर्यावरण को लाभ पहुंचाता है, बल्कि किसानों की आय बढ़ाकर उनका जीवन स्तर सुधारता है। इस मौके पर बैंक के शाखा प्रबंधक सुरेश प्रजापति, प्रधान मनीष सिंह, क्षेत्रीय कार्यालय के मनोज कुमारसिंह, डॉ. एके श्रीवास्तव, डॉ. नवीन सिंह, डॉ. एके सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. रणजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...