पीलीभीत, जुलाई 20 -- पीलीभीत, संवाददाता। कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड और विकास कार्योँ की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए दुग्ध विकास और पशुपालन विभाग समन्वय करते हुए काम करें। पशुपालन से सम्बन्धित योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाए। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार प्रसार के लिए कार्यवाही की जाए। सभी विभाग ससमय पौधरोपण कर जियो टैग कराएं। उन्होंने सड़कों के चौड़ीकरण, मरम्मत कार्य, नई सड़कों के निर्माण के बारे में जानकारी ली। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने अवगत कराया कि लगभग सड़कें गढ्ढा मुक्त हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि जो भी सड़कें अभी भी अपूर्ण हैं। उन सड़कों पर तेजी से कार्य कराते पूर्ण कराया जाए। शि...