हाथरस, नवम्बर 12 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। जिले में हुए पौधरोपण की जिला स्तरीय टीम अब मौके पर पहुंचकर सत्यापन करेगी। हर माह 25 तारिख तक पौधरोपण के रखरखाव की रिपोर्ट वन कार्यालया को सौपी जाएगी। सभी विभागों को वन विभाग की ओर से अवगत करा दिया गया है। सभी विभागों को पौधरोपण का डाटा तैयार करने के लिए कहा गया है। ताकि गठित टीम नियत समय में पौधरोपण का सत्यापन कर सके। शासन स्तर से पौधरोपण पर खासा ध्यान दिया जा रहा है।इस साल जिले में 23 विभागों की मदद से 22 लाख पौधों का रोपण किया गया है। पौधरोपण के बाद जीओ टैगिंग का काम सभी विभागों ने शतप्रतिशत पूरा कर दिया है। अब जिला प्रशासन की ओर से पौधरोपण के सत्यापन के एक टीम गठित की गई है। इस टीम के द्वारा वन विभाग, रेलवे, एआरटीओ, मंडी, लोनिवि, शैक्षिक संस्थान आदि के द्वारा अलग अलग स्थानों पर रोपित पौधों ...