अमरोहा, जुलाई 6 -- ओपीएस इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को वन महोत्सव के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद कंवर सिंह तंवर ने पौधरोपण कर सभी को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। कहा कि बच्चे भी प्रकृति से प्रेम, जमीन से जुड़ाव संग अपने दायित्व को समझ रहे हैं। अगर हर बच्चा हर साल एक पेड़ लगाए, तो हम आने वाली पीढ़ियों को ऑक्सीजन से भरा आकाश और हरियाली से भरी धरती सौंप सकेंगे। सांसद ने बच्चों को पेड़ों के संरक्षण, पानी बचाने और जमीन से जुड़ने का संकल्प दिलाया। भाजपा जिलाध्यक्ष उदय गिरी गोस्वामी ने भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर विचार रखे। जिला उपाध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह, मुदित गुर्जर, रामचंद्र गुर्जर, चमन कसाना, राजीव शुक्ला, रविंद्र शुक्ला आदि ने भी अपनी बात रखी। डीएफओ एसपी सिंह, वन क्षेत्राधिकारी नरेश कुमार, रेंजर सुमित राठी, ...