प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 17 -- लालगंज। स्थानीय तहसील के करपात्री धाम भटनी में बुधवार को सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत वृहद पौधरोपण किया गया। स्वामी करपात्री सेवा संस्थान के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। मुख्य अतिथि संस्था के कोषाध्यक्ष अनुराग तिवारी, रेंजर हनुमान प्रसाद, संस्था के सदस्य देवेंद्र नारायण मिश्र, रामबाबू मिश्र, अरुण मिश्र व केदौरा प्रधान प्रतिनिधि के रूप में शिवकुमार यादव ने ग्रामीणों व सदस्यों के साथ पीपल, पाकड़ व बरगद के साथ जामुन आदि के पौधे लगाए। पौधरोपण कर संस्था के पदाधिकारियों ने पौधों को संरक्षित करने का भी संकल्प लिया। पौधरोपण अभियान में कालाकांकर रेंज के डिप्टी रेंजर अवध बिहारी, वनकर्मी जगदीश प्रसाद व गांव के गोलई पटेल, संतलाल कोरी, रोहित कोरी, अरबाज आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...