रुडकी, जून 5 -- पर्यावरण दिवस के मौके पर गुरुवार को क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों में पौधरोपण किया गया। वक्ताओं ने लोगों को अधिक से अधिक पौधे रोपकर उनकी देखभाल करने की अपील की। गुरुवार को क्षेत्र के स्वामी विष्णु चैतन्य कॉलेज करौंदी, जीबीवीएम पब्लिक स्कूल खानपुर, आर्य समाज मंदिर रुहालकी दयालपुर सहित आदि स्थानों पर पौधरोपण किया गया। इसके साथ ही अंबूजा फैक्ट्री मंडल अध्यक्ष विराट गोयल और भाजपा नेता सुबोध राकेश ने पौधरोपण कर कहा कि बेहतर भविष्य को ध्यान में रखकर हमें अधिक से अधिक संख्या में पौधे रोपने चाहिए तथा उनकी देखभाल की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इस अवसर पर अनिल चौधरी, सतवेन्द्र सिंह, सुभाष खुराना, हिमांशु चौधरी, कलावती, नंदन अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, अजय शर्मा, आवेश चौहान, अजय गोयल आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...