भागलपुर, जून 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का 78वां जन्मदिन राजद के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बुधवार को धूमधाम से मनाया। इस मौके पर बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चक्रपाणि हिमांशु की अगुवाई में न केवल पौधरोपण किया गया, बल्कि इशाकचक में महादलित परिवारों के बीच भोजन वितरण किया गया। इस मौके पर अपने संबोधन में डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि लालू प्रसाद यादव केवल एक व्यक्ति नहीं बल्कि विचार हैं। व्यक्ति को कैद किया जा सकता है, लेकिन उनके विचार को नहीं। आजादी के बाद सबसे ज्यादा वंचितों को राज्यसभा, विधानसभा, लोकसभा, विधान परिषद एवं मंत्री बनाने का काम लालू यादव ने ही अपने शासनकाल में किया। उन्होंने रेल के माध्यम से देश का विकास किया। भागलपुर मे रेल मंडल कार्यालय का शिलान्यास उन्होंने ही किया था...