लखीमपुरखीरी, जून 6 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता ने गांव कोरैय्या जंगल के विद्यालय में पौधारोपण किया। उन्होंने बच्चों के साथ स्कूल परिसर में नीम, बरगद, आंवला, बिल्व आदि के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान बच्चों से बातचीत कर उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। सुजीता कुमारी ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल के वर्षों में पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी है। वन क्षेत्र में वृद्धि, वृक्षारोपण अभियानों को जनभागीदारी से जोड़ने, और पारंपरिक भारतीय मूल्यों को आधुनिक विकास से समाहित करने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य संतोष बाजपेई, नोडल बालिका शिक्षा उत्तम पांडेय, शिक्षामित्र श्वेता, वार्ड...