मऊ, सितम्बर 6 -- घोसी। ब्लॉक घोसी अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली में गुरुवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति और शिक्षाविद् डा.एस राधाकृष्णन की जयंती एवं प्रथम भारतीय महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले और ज्योतिबा राव फुले को समर्पित शिक्षक दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। प्रधानाध्यापक एवं राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त डा.रामविलास भारती के नेतृत्व में बच्चों एवं अभिभावकों के बीच केक काटकर एवं 105 पौधा लगाया गया। प्रधानाध्यापक ने सभी बच्चों को शिक्षण सामग्री देकर उन्हें प्रोत्साहित किया। डा.रामविलास भारती ने कहा कि एक अच्छा शिक्षक ही एक अच्छा विद्यार्थी बना सकता है। कार्यक्रम के दौरान एमएससी उपाध्यक्ष संतोष कुमार, संतोष कुमार, पूजा, गुंजा, उत्तमी, तारा, किशुनदेई, नीरज कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...