बिजनौर, जून 6 -- विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कार्यालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। कालागढ़ टाईगर रिजर्व की सोनानदी और पाखरो रेंज कार्यालय परिसर सहित विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किया गया। वाइल्डलाइफ वेलफेयर फाऊंडेशन के महासचिव होशियार सिंह सिसौदिया सहित संगठन के सदस्यों तथा विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। राजीव शर्मा, सूरज रावत, वसीम अहमद, रश्मी, रचना रावत, निशा नेगी, दिनेश ढोडीयाल, प्रमोद कुमार, शुभम नौटियाल, सुरेन्द्र सिंह नेगी, बलवन्त सिंह, नवनीत अग्रवाल, मनु ठाकुर, दिवान सिंह तथा मुकेश कुमार का योगदान रहा। दूसरी ओर ब्लॉक प्रमुख प्रदीप कुमार उर्फ बबली की अगुआई में पौधारोपण किया गया। पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ब्लॉक द्वारा उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण संबंधी श...