घाटशिला, नवम्बर 13 -- घाटशिला, संवाददाता। घाटशिला महाविद्यालय में बुधवार से झारखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई। प्राचार्य डॉ पीके गुप्ता और कार्यक्रम के संयोजक प्रो इंदल पासवान ने इसका शुभारंभ किया। एनसीसी और एनएसएस इकाई की ओर से महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान और पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। जिसमें सम्पूर्ण परिसर में बिखरे प्लास्टिक और पेपर के टुकड़ों को इकट्ठा कर ठिकाने लगाया गया। उसके बाद परिसर में तालाब किनारे 11 फूलदार और छायादार पौधे लगाए गए। गुरुवार को विद्यार्थियों के लिए एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होगा। शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे से एक परिचर्चा होगी। इसमें प्रधान वक्ता के रूप में जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो सुभाष...