विकासनगर, सितम्बर 26 -- स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को पछुवादून, जौनसार बावर में सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही पौधरोपण किया गया। सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों और छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया। केदार सिंह सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षकों और बच्चों ने आसपास के क्षेत्रों में सफाई करने के साथ ही रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। प्रधानाचार्य केशर सिंह चौहान ने कहा कि यदि हम स्वयं के साथ अपने सामाजिक परिवेश की स्वच्छता पर ध्यान दें, तो पूरा समाज स्वस्थ व सशक्त बनेगा। दूसरी ओर एमआरबी विद्यालय जीवनगढ़ में ममता नागर ने विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। नगर पालिका विकासनगर की ओर से स्वच्छता हरित उत्सव कार्यक्रम के तहत कई वार्डों में पौधरोपण किया गया। अधिशासी अ...