चंदौली, अक्टूबर 2 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। वन विभाग की ओर से बुधवार को सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत में चहनियां स्थित मां खण्डवारी मन्दिर, मां खण्डवारी महिला महाविद्यालय, खण्डवारी फार्मेसी में बृहद पौधरोपण कार्यक्रम और गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कालेज के संस्थापक प्रबन्धक डॉ. राजेन्द्र प्रताप सिंह ने महोगनी, अमरूद, सागौन, चितवन, कंजी आदि के पौधे लगाकर प्राकृतिक संतुलन और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मुख्य अतिथि डॉ. राजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। इसके बिना काम नहीं चल सकता है। हर वर्ष प्राकृतिक आपदा में पेड़ नष्ट हो जाते है। हमलोग शपथ लें कि एक लक्ष्य बनाकर धरती को हरा भरा रखे ताकि जो पेड़ो की क्षति हो रही है उसका हजार गुना पेड़ लगाकर प्राकृतिक संतुलन रखे। क्षेत्रीय वन अधिकारी राम संवारे...