महाराजगंज, जुलाई 23 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर के प्राथमिक विद्यालय मदरी मे प्रधान गणेश मद्धेशिया व एसएसबी 22 वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट दलसानिया हरसुखलाल रूपाभाई के नेतृत्व में पौधरोपण अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। सहायक कमांडेंट ने कहा कि बढ़ते हुए दूषित पर्यावरण को रोकने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। विद्यालय में 50 पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों, शिक्षकों, अभिभावक व एसएसबी जवानों ने पौधारोपण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...