सीवान, जून 7 -- नौतन,एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र मुरारपट्टी पंचायत सरकार भवन परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सीओ शशि कुमारी, बीडीओ अंजली कुमारी मुखिया हवलदार अंसारी समेत अन्य पदाधिकारी ने पौध रोपन कर संरक्षण अभियान चलाया गया। पर्यावरण संरक्षण एवं संतुलन बनाने के लिए प्रकृति से सच्चे मन से जुड़ने की अपील की। मुखिया ने पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाने हेतु लोगों को साथ आने का आह्वान किया। इसके लिए उन्होंने सभी लोगों को एकजुट होकर पर्यावरण संरक्षण अभियान के बैनर तले क्षेत्र में घूम कर पेड़ मां के नाम से लगाने के साथ-साथ लोगों को प्रकृति से जुड़ने की बात कहीं। बैनर पोस्टर के साथ-साथ पौधे लिए सभी लोग 'पेड़ लगाओ-पर्यावरण बचाओ' आदि स्लोगन बोलते हुए और लोगों को जागरुक करते हुए निकल पड़े। प्रखंड के विभिन्न गांवों में पैदल घूम कर सभी लोगों स...