रांची, सितम्बर 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। सीयूजे में स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत बुधवार को हुई। कार्यक्रम सीयूजे के एक भारत श्रेष्ठ भारत, एनसीसी, एनएसएस और स्पोर्ट्स इकाई की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। इसकी शुरुआत करते हुए कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने सबको स्वच्छता की शपथ दिलाई और अपने आसपास सफाई रखने के लिए शपथ पर हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। कुलपति ने अशोक का पौधा लगाया और सभी से स्वच्छता को लेकर सचेत रहने को कहा। कुलपति ने आह्वान किया कि वे अपने घर, पड़ोस, हॉस्टल, कार्य स्थल और हर जगह को स्वच्छ रखेंगे। कार्यक्रम में लगभग 200 विद्यार्थी, शिक्षेत्तर कर्मचारी और प्राध्यापकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान सबने सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचाई। इस दौरान डीन अकादमिक प्रो मनोज कुमार, प्रो एचपी सिंह, प्रो विमल कि...