अररिया, अगस्त 30 -- पेड़ों के अस्तित्व में ही पृथ्वी पर जीवन संभव: कमांडेंट अररिया, वरीय संवाददाता भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तत्वावधान में एसएसबी कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन पर एसएसबी 52वीं बटालियन अररिया की ओर से वाहिनी मुख्यालय के निकट हरियाबाड़ा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया। मौके पर पौधरोपण कर एसएसबी द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के बालपौधे जैसे सागवान, शीशम, अर्जुन, अशोक, नीम, अमरुद, जामुन के अलावा अन्य प्रजाति के पौधे लगाए गए। कमांडेंट ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल की ओर से विगत कई वर्षो से केंद्र सरकार के निर्देशानुसार पौधे लगाये जा रहे हैं। पर कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने कहा कि पेड़ों के अस्तित्व के बिना हम पृथ्वी पर जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। वृक्षारोपण के बुनियादी ...