टिहरी, जुलाई 17 -- टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड भागीरथीपुरम ने हरेला पर्व पर कोटी कॉलोनी में पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने ही नहीं बल्कि उन्हें बचाने के लिए भी हर व्यक्ति को संकल्प लेना चाहिए। वीरवार को कोटी कॉलोनी में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम का अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने पौधे लगाकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि वृक्षों से हमें शुद्ध हवा, लकड़ी,फल और अन्य उपयोगी उत्पाद मिलते हैं, जो हमारे जीवन को आसान बनाते है। साथ ही आर्थिकी को भी मजबूत करते हैं। कहा कि वृक्षारोपण एक महत्वपूर्ण कार्य है जो हमारे पर्यावरण और जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। कहा कि पौधरोपण करने के साथ ही उनके संरक्षण का भी सभी संकल्पित होकर काम करना चाहिए। इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक एमके सिंह,एजीएम डीपी पात्रों,एजीएम (पीएसडी) संजय महर,विपिन सकलानी,संजय पंवार,त्रिलोक ...