लोहरदगा, जून 27 -- लोहरदगा, संवाददाता।गुरुकुल शांति आश्रम लोहरदगा में भाजपा नेताओं ने पौधरोपण किया। बोकारो भाजपा के पूर्व विधायक बिरंची नारायण, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश प्रसाद ने पौधा रोपण करते हुए कहा कि 25 जून देश में आपातकाल लगाए जाने का काला अध्याय है। इसे संविधान हत्या दिवस घोषित किया गया है। उस काल में हताहत हुए देशभक्तों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी याद में पौधरोपण किया गया। मौके पर भाजपा पूर्व जिला महामंत्री राजकुमार वर्मा, जिला उपाध्यक्ष नवीन कुमार टिंकू, अनिल उरांव, जगनंदन पौराणिक, मिथुन तमेड़ा और गुरूकुल के ब्रम्हचारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...