बिहारशरीफ, सितम्बर 18 -- पौधरोपण और पोस्टर बनाकर छात्रों ने दिया ओजोन संरक्षण का संदेश नालंदा कॉलेज में मनाया गया विश्व ओजोन दिवस कहा- मानव लापरवाही का परिणाम भुगत रही है प्रकृति बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। नालंदा कॉलेज में गुरुवार को विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर पौधारोपण, पोस्टर प्रतियोगिता और लघु फिल्म की स्क्रीनिंग के माध्यम से छात्रों को जीवन रक्षक ओजोन परत के संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। भूगोल विभाग और राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को पर्यावरण के प्रति उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराना था। भूगोल विभाग की अध्यक्ष डॉ. भावना ने कहा कि ओजोन परत हमारे लिए एक सुरक्षा कवच की तरह है। इसके क्षरण को रोकने में युवा वर्ग की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विनीत लाल ...