फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 27 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में पौधरोपण और चकरोडों पर मिट्टी का काम होने से मजदूरी ग्राफ में कुछ हद तक बढ़ोत्तरी हुयी है। शासन का शिकंजा कसने के बाद अब मनरेगा में निगरानी भी बढ़ायी गयी है। यही वजह है कि गुरुवार को मनरेगा के जो आंकड़े सामने आये उसमें 11910 मजदूरों को जनपद में काम मिला। अभी तक स्थिति ज्यादा अच्छी नही थी। क्योंकि अब पौधरोपण का काम तेजी से चल रहा है। ऐसे में अफसरों का सिरदर्द भी कम हुआ है। जनपद में मनरेगा की बेहद कमजोर स्थिति होने से मजदूरों का भला नही हो पा रहा था। जून जैसे माह में मजदूरी का गाफ जिस तरह से होना चाहिए वह अभी तक नहीं हुआ है। फिर भी इसमें कुछ हद तक बढ़ोत्तरी हो रही है। अभी भी बढ़पुर और नवाबगंज काम में सबसे अधिक फिसड़ी हैं। वैसे शमसाबाद, राजेप...