लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 7 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के कैंपस कृषि महाविद्यालय जमुनाबाद में विश्व मृदा दिवस पर विविध कार्यक्रम किए गए। छात्रों ने मृदा विज्ञान प्रश्नोत्तरी,पौधरोपण और कविता पाठ जैसी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रों द्वारा पौधरोपण एवं मृदा विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रभारी अधिष्ठाता डॉ. अनिल कुमार सिंह ने स्वस्थ मृदा, स्वस्थ शहर विषय पर विस्तार से व्याख्यान देते हुए कहा कि मृदा ही संपूर्ण जीवन का आधार है। उन्होंने बताया कि एक चम्मच मृदा में पृथ्वी पर मौजूद सभी जीवों के बराबर सूक्ष्म जीव पाए जाते हैं। मनुष्य के लिए आवश्यक हर पोषक तत्व मृदा के माध्यम से ही भोजन में पहुंचते हैं, इसलिए मृदा का स्वस्थ होना अत...