मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- मुजफ्फरपुर, वसं। लीची मुजफ्फरपुर की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बन चुकी है। लेकिन, पिछले कुछ सालों में नगरीय आबादी बढ़ने के साथ इसके पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है। इसका परिणाम बागों के घटते क्षेत्रफल के रूप में सामने आ रहा है। जबकि, इसे और बढ़ाए जाने की जरूरत है। लीची की पहचान को नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास कर रहे शहर के पर्यावरणविद सुरेश प्रसाद गुप्ता ने सोमवार को प्रेस वार्ता में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि वे लीची के प्रति लोगों का रूझान बढ़ाने के लिए पिछले 36 दिनों से अभियान चला रहे हैं। गुप्ता ने बताया कि उन्होंने हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा दोनों उप मुख्यमंत्रियों विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी से मिलकर भी लीची की पैदावार बढ़ाने के लिए जिले में हो कराए जा रहे पौधरोपण कार्यक्रम में ल...