हापुड़, जुलाई 6 -- पौधरोपण अभियान के अंतर्गत सिंभावली में स्थित किसान पीजी कॉलेज में शुक्रवार को प्राचार्य के नेतृत्व में छायादार व फलदार पेड़ो का पौधरोपण किया है। प्राचार्य डॉक्टर विजय गर्ग ने बताया कि पौधरोपण अभियान के तहत कॉलेज परिसर में आम, शीशम व जामुन और लिप्टिक समेत सौ से अधिक पेड़ शिक्षक और स्टूडेंट्स के द्वारा पौधरोपण किया गया है। वहीं उन्होंने यही बताया कि आने वाले समय में इन पेड़ों से लाभ होगा जिसमें छात्र-छात्राएं छाव में बैठकर पढ़ाई भी कर सकते हैं। इस दौरान परविंदर कुमार, मोहित सिंधु, रमेश कुमार, सचिन, सुभाष, पूजा रानी, शहजादी परवीन, अमन कुमार, बंटी, अनुज कुमार समेत मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...