मैनपुरी, जून 28 -- मैनपुरी। जनपद में इस बार 35.63 लाख पौधों का रोपण होगा। बारिश शुरू हो गई है। जुलाई में पौधरोपण होना है, अभी तारीख तय नहीं है। एक दिन में रिकार्ड पौधे लगेंगे। जिसको लेकर शुक्रवार को डीएम अंजनी कुमार सिंह ने सीडीओ नेहा बंधु व डीएफओ संजय कुमार मल्ल के साथ वन विभाग की भोगांव रेंज में स्थित जलालपुर पौधशाला प्रथम व जलालपुर पौधशाला द्वितीय का निरीक्षण किया। इस दौरान पौधशाला में तैयार की जा रही पौध के संबंध में वन क्षेत्राधिकारी भोगांव विपिन मिश्रा से विस्तार से जानकारी ली। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जलालपुर पौधशाला प्रथम में 2.11 लाख, जलालपुर पौधशाला द्वितीय में 2.02 लाख पौधे तैयार किए जा रहे हैं। इन पौधशालाओं में अमरूद, आम, जामुन, शहतूत, आंवला, सहजन, कंजी, सागौन, नीबू, पीपल, पाकड, अशोक, गोल्ड मोहर, बकैन, महोगनी, अनार, गुटेल...