आजमगढ़, सितम्बर 8 -- लाटघाट, हिन्दुस्तान संवाद।रौनापार थाना क्षेत्र के अराजी नौबरार किता प्रथम निबियहा में सोमवार की दोपहर को पौत्र को स्कूल से लेने जा रहे दादा की नदी पार करते समय डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही नदी के किनारे ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कर दी। तीन घंटे बाद शव नदी से बरामद हुआ। रौनापार थाना क्षेत्र के आराजी नौबरार किया प्रथम (निबियहवा) गांव निवासी 60 वर्षीय रामलाल मौर्य खेतीबारी करते थे। इन दिनों छोटी सरयू नदी उफान पर है। गांव के बच्चे नाव के सहारे शिक्षा लेने के लिए स्कूल जाते हैं। सोमवार को रामलाल का पौत्र सक्षम मौर्य भी सुबह बच्चों संग नदी उस पार नाव से स्कूल गया था। दोपहर बाद स्कूल की छुट्टी होने पर दादा अपने पोते को लेने गए थे। नाव नदी के उस पार होने के का...