शामली, जुलाई 18 -- कलियुग में जब परिवारिक मूल्यों और रिश्तों की अहमियत अक्सर सवालों के घेरे में होती है, ऐसे में गोहाना (हरियाणा) निवासी चार पोतों ने अपने कर्तव्य और श्रद्धा का ऐसा उदाहरण पेश किया है जिसे देख हर कोई भावविभोर हो उठा। पौते-दादी को पालकी में बैठाकर हरिद्वार से गंगा जल लेकर आ रहे हैं। हरियाणा के गोहाना निवासी नरेश, राहुल पुत्रगण भगवती व नरेश व राजेश पुत्रगण नाथूराम चारों पोते अपनी 90 वर्षीय दादी कमला देवी को गंगा स्नान कराने हरिद्वार ले गए और अब उन्हें पालकी में बैठाकर वापस ला रहे हैं। गुरूवार को चारों पोते अपने दादी को पालकी में बैठाकर शामली पहुंचे। यह दृश्य जैसे ही कांवड़ मार्ग पर श्रद्धालुओं की नजर में आया, लोगों ने उनकी भक्ति और सेवा भावना को सलाम किया। कई स्थानों पर स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने उनका फूलों से स्वागत किय...