देहरादून, अक्टूबर 10 -- पौड़ी। दीन दयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत जनपद पौड़ी के विभिन्न विकास खंडों से तीर्थ यात्रियों के जत्थों को बदरीनाथ धाम की यात्रा हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने बताया कि शुक्रवार को इस योजना के अंतर्गत 34 यात्रियों को बदरीनाथ के लिए रवाना किया गया। अभी तक 104 तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ धाम दर्शन के लिए भेज दिया गया है। दीन दयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों व बुजुर्गों को निशुल्क तीर्थ यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराना है। राज्य सरकार द्वारा तीर्थ यात्रियों के आवागमन, ठहरने व भोजन आदि की व्यवस्था निशुल्क की जाती है, जिससे उन्हें धार्मिक और आध्यात्मिक अनुभव का लाभ प्राप्त हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान ...