पौड़ी, अक्टूबर 29 -- उत्तराखंड के लोकपर्व ईगास को मनाने को लेकर बुधवार को भाजपा कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि पौड़ी मुख्यालय में ईगास के पर्व को भव्य रूप से मनाया जाएगा। इसके लिए एक समितियों का भी गठन किया गया। पार्टी जिलाध्यक्ष पौड़ी कमल किशोर रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधायक पौड़ी राजकुमार पोनी ने कहा कि ईगास उत्तराखंड का लोकपर्व है। इस पर्व को लोग मनाएं और इससे अधिक से अधिक जुड़े इसके लिए इसे भव्य तरीके से मनाया जाएगा। बैठक में तय हुआ कि 1 नवंबर को पौड़ी के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में प्रीतम भ्रर्त्वाण के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भैलो नृत्य सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, विशिष्ठ अतिथि पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत सहित कैबिनेट ...