पौड़ी, अगस्त 6 -- पौड़ी हाईवे पर कोटद्वार से दुगड्डा के बीच कई जगह डेंजर जोन बनने पर अब रात के समय यातायात को प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं, सोमवार को सिद्धबली मंदिर के पास पहाड़ से सवारियों से भरे मैक्स वाहन में बोल्डर गिरने से दो लोगों की मौत और छह लोगों के घायल होने की घटना ने हर किसी को झकझोर दिया है। मंगलवार को कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर वाहनों का दबाव कुछ कम रहा। वाहन चालक समूह बनाकर गुजर रहे थे और एक दूसरे से तालमेल बनाए हुए थे। वहीं, सोमवार की घटना के बाद अब स्थानीय प्रशासन एवं लोनिवि ने अलग-अलग जगह कड़ी एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। रात के समय यातायात को रोक दिया गया है। सुबह पांच बजे से वाहनों का संचालन शुरू कराया जा रहा है। गया। पुलिस प्रशासन ने खतरे की आशंका को देखते हुए रात को नौ बजे के बाद सुबह पांच बजे तक पौड़ी हाईवे पर याता...