पौड़ी, अक्टूबर 4 -- खस्ता हाल पौड़ी-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर पेटिंग का काम शुरू हो गया। हाईवे पर करीब 28 किलोमीटर तक इस बार पेटिंग होगी। पौड़ी से श्रीनगर के बीच हाइवे कई जगहों पर ऊबड़-खाबड़ बना हुआ है। खस्ता हाल हाइवे पर लंबे समय से पेटिंग नहीं होने की वजह से आवाजाही में भी परेशानियों हो रही थी। हाइवे चंदोला राई के पास से लेकर गडोली, मल्ली, डोभ श्रीकोट, खंडाह आदि स्थानों पर गड्ढों में तब्दील हो गया था। इस बीच बरसात में हुई बारिश की वजह से भी हाइवे की हालत और खराब हो गई। गडोली, बैंग्वाड़ी आदि जगहों पर बरसाती गदेरे भी हाईवे पर बहते हैं। जिससे इन जगहों पर सड़क की डामर हर साल ऊखड़ जाती है। नेशनल हाइवे के अधिशासी अभियंता आरएस चौहान ने बताया कि हाइवे पर चंदोला राई से लेकर श्रीनगर तक ही पेटिंग की जा रही है ताकि हाईवे पर आवाजाही आसन हो जाए और ऊबड़-ख...