पौड़ी, नवम्बर 22 -- शरदोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के सीनियर वर्ग के नाम रही। सीनियर वर्ग की छात्र-छात्राओं के सामूहिक नृत्यों ने देवी जागर और पांडव जागर की शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। सीनियर वर्ग की आठ टीमों में जागर विधा के लोकनृत्य के अंतर्गत मैसमोर इंटर कॉलेज ने आंछरी जागर सोला नाम संन्यासी डांडियों की मारू से सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत की। विद्या मंदिर क्यूंकालेश्वर ने जागर ऊंचा डांडा बाटा, डीएवी इंटर कॉलेज ने नौ बैनी आंछरी, गुरु राम राय ने जागर रीमिक्स कन नाचण लेगे, तेरी पिंगली पीछौड़ी, स्यू पाकी बल जौ आदि की बेहतरीन प्रस्तुति दी जबकि भगतराम पब्लिक ने राम जी का बाण ब्वादन भेद हमारो, विद्या मंदिर तिमली जाग जाग पंच नाम द्व्यबता, केंद्रीय विद्यालय कंडोलिया देवता जागर और हिल्स इंटरनेशनल ने...