हरिद्वार, मई 7 -- हरिद्वार, संवाददाता। पौड़ी के लैंसडाउन क्षेत्र की युवती से नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को ज्वालापुर पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार कर लिया। यहां लाने के बाद बुधवार को आरोपी को जेल भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट के मुताबिक मामला 18 मार्च 2025 का है, जब पीड़िता ने थाना ज्वालापुर में तहरीर दी थी कि युवक ने उसे नौकरी दिलाने के बहाने बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर फोन पर जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...