पौड़ी, जून 13 -- शुक्रवार को पंचायतों के लिए पौड़ी जिले के 15 ब्लाक प्रमुख , 38 जिला पंचायत सदस्य,370 बीडीसी सदस्य व 1166 ग्राम प्रधान पदों के साथ ही 8188 ग्राम पंचायत सदस्यों की सीट के लिए अनन्तिम प्रकाशन कर दिया गया। पौड़ी जिले के 6 ब्लाक प्रमुख सीटों के लिए आरक्षण में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। जबकि 9 ब्लाकों प्रमुख की सीट प्रभावित हो रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं डीएम पौड़ी डॉ आशीष चौहान ने इस प्रकाशन को करते हुए रविवार तक आपत्तियां मांगी है। आपत्तियां संबंधित बीडीओ, डीपीआरओ और डीएम दफ्तर में दी जा सकती है। इन आपत्तियों पर 16 जून को डीएम सुनवाई करेंगे। जिले की 6 ब्लाक प्रमुख सीटों पर कोई बदलाव नहीं हुआ है। जिनमें थलीसैंण, यमकेश्वर, एकेश्वर, पौड़ी, द्वारीखाल, रिखणीखाल ब्लाक प्रमुख की सीटें शामिल है। पौड़ी, द्वारीखाल, एकेश्वर, रि...