पौड़ी, अगस्त 2 -- शनिवार को पौड़ी जिले में भी किसानों के पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी की गई। इसको लेकर जिला मुख्यालय सहित विभिन्न न्याय पंचायतों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। पीएम ने वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त का डीबीटी से किसानों का जारी किया। पौड़ी जिले में किसान सम्मान निधि पाने वाले 60 हजार से अधिक किसान है। इसमें किश्त के तौर पर प्रति किसान दो हजार की राशि मिलती है। पौड़ी विकास भवन में आयोजित हुए कार्यक्रम में विधायक राजकुमार पोरी ने यहां मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं इस बात का प्रमाण हैं कि प्रधानमंत्री किसानों के आर्थिक और सामाजिक उत्थान को लेकर गंभीर हैं। योजना देश के करोड़ों किसानों के लिए आत्मनिर्भरता बनाने की दिशा में...