पौड़ी, नवम्बर 20 -- एसएसपी पौड़ी ने जिले में तैनात 10 उप निरीक्षकों का तबादला कर दिया है। तबादलों की जद में 5 चौकी प्रभारी भी आए है। एसएसपी पौड़ी सर्वेशर पंवार ने बताया कि नैनीडांडा चौकी प्रभारी प्रकाश पोखिरयाल को एसएसआई लक्ष्मणझूला बनाया गया है। वहीं लक्ष्मणझूला के एसएसआई अभिनव शर्मा अब नैनीडांडा चौकी का प्रभार देखेंगे। इसी तरह से चौकी प्रभारी कलालघाटी दीपक पंवार को चौकी प्रभारी बीरोंखाल बनाया गया है। अब तक बीरोंखाल चौकी प्रभारी का जिम्मा देख रहे पंकज कुमार को चौकी प्रभारी चीला भेजा गया है। चीला चौकी प्रभारी राजेश असवाल को चौकी प्रभारी श्रीकोट लाय गया है। श्रीकोट के चौकी प्रभारी मुकेश गैरोला को यमकेश्वर थाने में भेजा गया है। एसआई राजाराम डोभाल को कोतवाली कोटद्वार से हटाते हुए चौकी प्रभारी कलालघाटी की जिम्मेदारी दी गई है। थाना यमकेश्वर में...