पौड़ी, मई 23 -- पौड़ी को पर्यटन के नक्शे पर उभारने के लिये तथा पुराना वर्चस्व लौटाने के लिये 31 मई से पौड़ी मुख्यालय में जय कंडोलिया पौड़ी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने जिला कार्यालय सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी, व्यापार सभा व संबंधित विभागों के अफसरों के साथ तैयारी बैठक की। इस दौरान बताया गया कि सात दिवसीय जय कंडोलिया पौड़ी महोत्सव 31 मई से 6 जून तक आयोजित किया जाएगा। 6 से 8 जून तक कंडोलिया मंदिर में वार्षिक पूजन, जागरण व भंडारे का आयोजन होगा। जिलाधिकारी ने महोत्सव की सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने व कंडोलिया मंदिर में वार्षिक पूजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लि संबंधित विभागों के अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि कंडोलिया मंदिर को भी सिद्वबली, नीलकंठ, धारी देवी व ज्वाल्पा जैसा भव्य स्वरूप दिया जाएगा, ...