पौड़ी, जुलाई 12 -- पंद्रह ब्लाकों वाले पौड़ी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में 2260 पदों पर चुनाव नहीं कराने पड़ेंगे। इन पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुनकर आ गए हैं। जिले में चार हजार 45 पदों पर चुनाव होगा। जिले की 1166 ग्राम पंचायतों में से 187 ग्राम प्रधान निर्विरोध बन गए। इसी तरह से सदस्य ग्राम पंचायत 2049 तो बीडीसी की 24 सीटों के प्रत्याशियों ने भी बिना चुनाव लड़े जीत हासिल कर ली। जिले में पंचायत चुनाव की नामवापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो गई है। जिले में पंचायत चुनाव में कुल 4045 प्रत्याशी मैदान में है जबकि विभिन्न पदों पर 2260 प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए है। जिले में ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 2049, प्रधान पद पर 187 और क्षेत्र पंचायत पद पर 24 प्रत्याशी निर्विरोध निर्व...