पौड़ी, जुलाई 17 -- डीएम पौड़ी ने पूर्ति महकमे को रसद की गुणवत्ता की नियमित जांच करने और उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त रसद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही 1 से 15 अगस्त तक राशन कार्डों के सत्यापन के लिए भी अभियान चलाते हुए अपात्रों के कार्ड निरस्त करने को कहा है। डीएम ने कहा कि निरस्त कार्डों की सूची सीएमओ को दी जाए ताकि इस आधार पर आयुष्मान कार्ड निरस्त किए जा सके। एसडीएम भी रैंडम सत्यापन कर समीक्षा करेंगे। डीएम ने कहा कि यदि घटतोली की शिकायत आदि है तो इसकी जांच की जाएं। गुरुवार को पूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए डीएम स्वाति भदौरिया ने कहा कि जिन गोदामों में एक से अधिक स्थानों से गेहूं व चावल की आपूर्ति होती है, उनके प्रस्ताव शासन को भेजे जाए। इससे मॉनिटरिंग भी सरल व पारदर्शी होगी। गैस एजेंसियों के लिए वितरण रोस्टर बनाने के भी निर्दे...