पौड़ी, जनवरी 27 -- पौड़ी पालिकाध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में उतरी भाजपा की प्रत्याशी सुषमा रावत ने हार के बाद विधायक पौड़ी और पूर्व पालिकाध्यक्ष पौड़ी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सुषमा रावत ने आरोप लगाया है कि दोनों ही पदाधिकारियों ने पार्टी के लिए निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी और कांग्रेस के लिए काम किया है। जिसके कारण निकाय चुनाव में उनकी हार हुई है। पौड़ी पालिकाध्यक्ष सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी हिमानी नेगी ने जीत हासिल की है। पौड़ी सीट पर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ी सुषमा रावत ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया है। जिसमें सुषमा ने पौड़ी विधायक पर पार्टी के लिए काम नहीं किए जाने सहित अन्य आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि पूर्व पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने भी चुनावों में पार्टी के लिए काम नहीं किया। आरोप लगाया कि वि...