पौड़ी, नवम्बर 24 -- नागरिक कल्याण मंच ने शहर में बिजली के स्मार्ट मीटरों के विरोध, पानी, बिजली, अन्य सभी सार्वजनिक सेवाओं की लगातार बढ़ती हुई दरों के खिलाफ डीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया। इस दौरान मंच के पदाधिकारियो ने हिंसक जंगली जानवरों, लावारिस पशुओं के आतंक से भी निजात दिलाने की मांग उठाई। सोमवार को डीएम कार्यालय के बाहर स्व.हेमवती नंदन बहुगुण की मूर्ति स्थल पर धरना देते हुए वक्ताओं ने कहा कि लगातार हो रही मूल्यवृद्धियां गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों पर भारी बोझ डाल रही हैं, जहां पहले से ही महंगाई का दबाव है। स्मार्ट मीटरों से बिलों में अनुचित वृद्धि, बार-बार कटौती और अनावश्यक शुल्कों की शिकायतें बढ़ रही हैं, जो उपभोक्ताओं के अधिकारों का उल्लंघन है। कहा कि इससे पूर्व शासन से लेकर प्रशासन को कई ज्ञापन दिए गए लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं ...