पौड़ी, नवम्बर 10 -- बिजली के स्मार्ट मीटर और पानी के बढ़ते बिलों को लेकर सोमवार को नागरिक मंच पौड़ी के बैनर तले विभिन्न संगठनों के लोगों ने स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा मूर्ति स्थल पर जोरदार प्रदर्शन किया। मंच ने चेतावनी दी कि यदि आम जनता की समस्याओं पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो हर सप्ताह धरना दिया जाएगा और आंदोलन को जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर वापस लो और पानी के बिलों में बढ़ोतरी बंद करो जैसी तख्तियां लेकर विरोध जताया। मंच के अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत ने कहा कि जनता की परेशानियों पर सरकार मौन है, जिससे आम उपभोक्ता आर्थिक बोझ तले दबता जा रहा है। उन्होंने कहा कि नागरिक मंच अब बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे जनसरोकारों के मुद्दों पर सड़क से लेकर शासन तक आवाज उठाएगा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी...