पौड़ी, नवम्बर 28 -- कल्जीखाल ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार व भालू की दहशत से ग्रामीण परेशान हैं। जंगली जानवरर आए दिन स्कूली बच्चों की भी राह रोक रहे हैं। शुक्रवार को डांगी गांव में स्कूल जा रहे बच्चों को रास्ते में अचानक भालू आ धमका जिसके डर से बच्चे गांव की ओर वापस भागे। जबकि बच्चों के साथ स्कूल का चतुर्थ श्रेणी कर्मी भी था। इसके बाद ग्रामीणों ने बच्चों को स्कूल छोड़ा। शुक्रवार को कल्जीखाल ब्लाक के डांगी गांव के तीन बच्चें हर दिन की तरह स्कूल जा रहे थे। बच्चें घर से कुछ दूर पैदल रास्ते में जा ही रहे थे, कि अचानक उनको एक भालू दिखाई दिया। जिससे डरे सहमे बच्चें वापस घर की ओर आने लगे। बच्चों के साथ जा रहे स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने ग्रामीणों को फोन पर भालू के होने की सूचना दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने बच्चों को स्कूल छोडा। क्षेत्र ...