पौड़ी, सितम्बर 28 -- पौड़ी में रामलीला के छठवें दिन की शुरुआत भगवान की आरती जो तू चाहे सो क्षण में करें से शुरू हुई। भाव नृत्य मे अदिति रावत, दीक्षा , खुशी, कशिश ने बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत किया। रामलीला मंचन में सूर्पणखा और लक्ष्मण संवाद के दृश्यों ने दर्शकों को देर रात तक रामलीला मैदान में बांधे रखा। इसके साथ ही कैकई भरत संवाद, भरत कौशल्या संवाद,भरत के चित्रकूट प्रस्थान से लेकर, पंचवटी में सीता जी को प्यास लगना, अत्रिमुनि अनसूया से भेंट, पंचवटी में सूर्पणखा की नाक कटना, खर दूषण वध, रावण सूर्पणखा संवाद का मंचन भी भावपूर्ण रहा। अत्रिमुनी की भूमिका गोपाल नेगी, अनसूया सोनम डोभाल, सूर्पणखा मानवी थपलियाल,खर कृष, दूषण प्रज्ज्वल ने निभाई। सूर्पणखा की भूमिका में मानवी थपलियाल के देखो बाली जीवन की बहार जी हां, मैं तो कैसी बनी हूं रसीली नार पर नृत्य ...