पौड़ी, नवम्बर 4 -- सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत जनपद के 50 राजकीय इंटर कॉलेजों के पुस्तकालयों के लिए हिन्दी साहित्य की पुस्तकों के वितरण के अवसर पर अटल आदर्श राजकीय इण्टर कॉलेज पौड़ी में पुस्तक वितरण एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने कहा कि 24 घंटे में 20 मिनट प्रतिदिन पढ़ने की यह मुहिम विद्यार्थियों में ज्ञानार्जन की आदत को बढ़ावा देगी और उनका बौद्धिक और नैतिक विकास सुनिश्चित करेगी। बताया कि इस पहल से बच्चों में पुस्तकों के प्रति रुचि बढ़ेगी और डिजिटल माध्यमों पर निर्भरता में भी कमी आएगी। कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य केवल पुस्तक वितरण तक सीमित नहीं, बल्कि बच्चों में पठन संस्कृति को पुनर्जीवित करना है। डिजिटल युग मे...