पौड़ी, अक्टूबर 24 -- लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई जाएगी। जयंती की तैयारियों को लेकर डीएम पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया की अगुवाई में शुक्रवार को अफसरों के साथ बैठक हुई। बैठक में डीएम ने कहा कि सरदार पटेल केवल भारत के लौह पुरुष नहीं, बल्कि एकता और अखंडता के प्रतीक थे। उनकी जयंती को जनभागीदारी से जोड़कर मनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कहा कि जिले में 31 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक राष्ट्रीय एकता एवं जनजागरुकता पदयात्राओं का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं और आम नागरिकों में एकता, अनुशासन, स्वच्छता और आत्मनिर्भरता का संदेश देने का काम किया जाएगा। डीएम ने नोडल अफसर जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल रविन्द्र फोनिया को निर्देश दिए कि शासन के निर्देशों के तहत सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जा...